India vs Australia ODI Series : Team India Full Squad and Match Time-Table |वनइंडिया हिंदी

2019-12-28 315

The year 2020 will gain momentum for India when they face Australia in a three-match ODI series at home in January immediately after the three-match T20I series against Sri Lanka. Even though short in nature, the bilateral ties could offer some exciting moments for fans considering both India and Australia are playing top level cricket at the moment.

नए साल के पहले हफ्ते में ही भारत का सामना श्रीलंका से होगा. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद अगले हफ्ते में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर आएगी. जहाँ, दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होगी. भारत के लिए इस बार हिसाब चुकता करने का सुनहरा मौका है. क्योंकि पिछली बार जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आयी थी. तो कोहली सेना को वनडे और टी20 सीरीज में रौंद कर गयी थी. दिलचस्प बात ये है कि उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में न तो वॉर्नर थे और न ही स्टीव स्मिथ.

#Australia #TeamIndia #AaronFinch #SteveSmith